फर्जी मुकदमा तत्काल वापस नहीं हुआ तो टूटेंगी दल की बाध्यता: होगा आन्दोलन

वाराणसी- अपना दल के प्रदेश महासचिव सुनील सिंह पर जंसा थाने में दर्ज किए गए फर्जी मुकदमें के खिलाफ शनिवार मोढ़ेला स्तिथ त्रिभुवन वाटिका लान में सर्वदलीय बैठक आयोजित किया गया, जिसमें फर्जी मुकदमें की वापसी के लिए आन्दोलन की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया, यह तय किया गया कि यदि 72 घंटे में फर्जी मुकदमा वापस नहीं किया गया तो दलगत भावना से ऊपर उठकर तीव्र आंदोलन होगा। चरणबद्ध आन्दोलन के माध्यम से तत्काल फर्जी मुकदमा वापसी और गलत मुकदमा दर्ज कराने वालों पर कार्यवाही की मांग की जायेगी। वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय पुलिस की गलत कार्यवाही से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हैं, पेशबन्दी में मनगढ़ंत और निराधार प्रार्थना पत्र के आधार फर्जी मुकदमा लिखे जाने से असली अपराधियों के ऊपर कार्यवाही नहीं हो पा रही हैं। वक्ताओं ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा।
जिसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष हरीश मिश्रा, कांग्रेस नेता व आराजीलाइन ब्लॉक प्रनुख डॉ महेन्द्र सिंह, डॉ मनोज सिंह, शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष बबलू मौर्य, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शमीम नोमानी, अपना दल के जिलाध्यक्ष रमेश वर्मा, राजेश पटेल, राधेश्याम पटेल, दुर्गा वर्मा, राहुल मौर्य (ग्रामप्रधान), रविन्द्र पटेल (ग्रामप्रधान), राहुल चौबे, रामलखन पाल आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया।

रिपोर्ट- महेश कुमार राय वाराणसी सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *