लखनऊ- राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज पुलिस ने कल देर रात हाईवे किनारे गाड़ियों से वसूली कर रही एक महिला इंस्पेक्टर व उनके दो हमराही साथी व स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया। मोहनलालगंज पुलिस को सूचना मिली की कुछ पुलिसवाले हाईवे किनारे गाड़ियों से वसूली कर रहे हैं तत्काल मौके पर मोहनलालगंज स्पेक्टर पहुंचे और वसूली कर रहे पुलिस वालों को थाने ले आए सख्ती से पूछताछ के बाद महिला इंस्पेक्टर व उनके दोनों साथी फर्जी पुलिस वाले निकले पुलिस उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है
आपको बता दें रायबरेली की रहने वाली शाबीना बानो मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक फर्जी इस्पेक्टंर बन वसूली कर रही बबली को उसके दो साथियों संग दबोचा, गया है इस्पेक्टर की वर्दी पहन रात के अधेरे में वाहनो से करती थी वसूली पूछताछ में महिला ने बताया कि ₹2000 में वर्दी जूते और बेल्ट खरीद कर लाई थी
स्पेक्टर मोहनलालगंज धर्मेंद्र कुशवाहा को वर्दी में बैच और बेल्ट का अशोक का चिन्ह उल्टा देख कर इस महिला पर उन्हें शक हो गया और उन्होंने शक्ति से पूछताछ शुरू कर दी थोड़ी ही देर में पता चल गया कि महिला स्पेक्टर फर्जी है पुलिस ने महिला सेक्टर को हिरासत में लेकर उनके साथ आए दो साथियों को को भी हिरासत में लेकर तीनों लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है ।