बरेली : राधा माधव स्कूल के छात्र अनंत का अपहरण मामला फर्जी निकला। पुलिस की जांच में पता लगा कि छात्र अनंत अपने आप स्कूल से चलकर पैदल दूसरे स्कूल तक पहुंच गया था और वहां जाकर अज्ञात युवकों द्वारा अपहरण की बात बताई थी। मामले की जांच के लिए सीओ सेकंड आशीष प्रताप सिंह व एसओजी की टीम मौके पर पहुंची थी। सीओ सेकेंड ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बच्चा पैदल दूसरे स्कूल की तरफ जाता दिखाई पड़ रहा है साथ ही अन्य जगह लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए हैं लेकिन अपहरण की कोई बात सामने नहीं आई है। बच्चे ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया इस बात की जांच चल रही है। बता दें कि बुधवार सुबह राधा माधव स्कूल के छात्र अनंत के अपहरण की अफवाह फैली थी, वह पास ही स्थित एसआर इंटरनेशनल स्कूल में मिला था। बच्चे के मुताबिक उसका अज्ञात युवकों ने अपहरण कर लिया था और उसे एसआर इंटरनेशनल स्कूल के पास छोड़कर फरार हो गए थे।
फर्जी निकला छात्र के अपहरण का मामला, खुद चलकर पहुंच गया दूसरे स्कूल
