बरेली। नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक फर्जी दरोगा ने एक युवती को अपार्टमेंट मे बंधक बना लिया और नकदी, जेवरात व एटीएम कार्ड छीन लिया। मारपीट कर एटीएम कार्ड का पिनकोड भी हासिल कर लिया। आरोप है कि उसने दुपट्टे से महिला का गला कसने की कोशिश भी की। पीड़ित महिला ने सुभाषनगर थाने मे रिपोर्ट कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सुभाषनगर क्षेत्र निवासी महिला के अनुसार 28 अगस्त को उसकी मुलाकात बदायूं जिले के कुंवरगांव निवासी शेखर शर्मा उर्फ गोलू से हुई थी। शेखर ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और उसने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर उन्हें नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। उसने महिला को पराग फैक्ट्री के सामने स्थित एक अपार्टमेंट मे बुलाया। जहां पहुंचने के बाद उसने शिल्पी को बंधक बना लिया। आरोपी शेखर ने शिल्पी से 85,000 रुपये नकद, उनके जेवरात और एटीएम कार्ड छीन लिया। इसके बाद उसने मारपीट करते हुए एटीएम कार्ड का पिनकोड जबरन पूछ लिया। महिला ने बताया कि आरोपी ने दुपट्टे से उनका गला घोंटकर हत्या की कोशिश भी की, जिससे वह बेहोश हो गई। शेखर ने उन्हें मृत समझकर वहां से भाग निकला। बेहोशी से होश मे आने के बाद महिला किसी तरह 13 अक्टूबर को अपने घर पहुंची और अपनी मां को घटना की जानकारी दी। महिला को तब पता चला कि शेखर जो खुद को दरोगा बताता था। असल में एक ठग है और उसने पहले भी लोगों को इर सुभाषनगर में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।।
बरेली से कपिल यादव