फर्जी एसटीएफ का भंडाफोड़, काली स्कॉर्पियो, नकली पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

बरेली। एसटीएफ अधिकारी बन कर लोगों से ठगी करने वाले साले बहनोई को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से काली स्कॉर्पियो, नकली पिस्टल और आठ कारतूस बरामद किए गए है। दोनों आरोपी लखनऊ नंबर की काली स्कॉर्पियो पर एसटीएफ लिखकर घूम रहे थे। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि एसटीएफ के अधिकारियो को सूचना मिल रही थी कि कुछ व्यक्ति गाड़ियो पर एसटीएफ लिखकर और एसटीएफ के अधिकारी बनकर लोगो से ठगी कर रहे है। इस सिलसिले में पुलिस ने बीती रात करीब साढ़े दस बजे रामपुर गार्डन के निकट गांधी उद्यान के सामने एसटीएफ का स्टिकर लगी स्कार्पियो कार में सवार दो बदमाशों को धर दबोचा और उनके कब्जे से एक नकली प्लास्टिक की पिस्टल, आठ जिन्दा कारतूस 315 बोर के अलावा मोबाइल फोन और नगदी बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों मे बिशारतगंज के गांव सिसौना निवासी हिमांशु और आंवला के मोहल्ला गंज कुरैशियान निवासी शिवम शर्मा है। गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ मे बताया कि उनका भाई रमाकान्त शर्मा आर्मी मे वॉशरमैन है लेकिन खुद को आर्मी मे जेसीओ बताता है तथा जेसीओ की वर्दी मे आकर यहां घूमता है। अपने भाई के रूतबे से प्रभावित होकर उन्होने भी एसटीएफ अधिकारी बनकर लोगों को ठगना शुरू किया। यदि कोई व्यक्ति हमसे पूछताछ या रोक-टोक करता है तो वे अपने भाई का फोटो उसे दिखा देते है। उन्होने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *