फर्जी आधार व आयुष्मान कार्ड बनाने वाला गैंग पकड़ा, छत्तीसगढ़ से जुड़े है तार

बरेली। फर्जी आधार व आयुष्मान कार्ड बनाने वाला गैंग का पर्दाफाश किया है। जहां मिलेट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की बरेली यूनिट के इनपुट पर पुलिस ने यह छापा मारा है। पुलिस ने पकड़े गए दो युवकों के पास से भारी संख्या में फर्जी तरह तरह आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड बरामद किए गए हैं। जिनकी पुलिस जांच कर रही है। जनपद में थाना विशारतगंज पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिलेट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की बरेली यूनिट को सूचना मिल रही थी कि बरेली देहात क्षेत्र मे फर्जी तरीके से दस्तावेज जिनमे आधार कार्ड, पासबुक तैयार कर की जा रही है। जहां कस्बा विशारतगंज नया बाजार मे स्थित वैभव इंटरनेट एवं कम्युनिकेशन से आशीष कुमार मित्तल पुत्र ओमप्रकाश निवासी विशारतगंज व सूरज निवासी विशारतगंज बरेली को अरेस्ट किया है। यह फर्जी तरीके से पासबुक, चेकबुक, क्लोनथम्ब, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बना रहे थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने केवाईसी फार्म, पैनकार्ड, एटीएम कार्ड, एसबीआई ग्रीन रेमिटर कार्ड बनाने वाले कम्प्यूटर उपकरण बरामद किए है। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि दोनों युवकों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के दूसरे व्यक्ति के नाम आधार कार्ड बनाने वाली रजिस्टर्ड मशीन को फर्जी थम्ब क्लोन बनाकर गलत तरीके से विशारतगंज मे इस्तेमाल किया जा रहा था। एक साल से इस फर्जी कार्य को कर रहे थे। सूचना पर फर्जी काम करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह के अन्य लोगों की पुलिस तालाश कर रही है। पुलिस ने मौके से सात प्रिंटर, अन्य मशीन, 80 आधार कार्ड, 27 आयुष्मान कार्ड व भारी संख्या में अन्य कागजात बरामद किए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *