आजमगढ़- आजमगढ़ जिले की पुलिस को आये दिन उच्चाधिकारीगण को सूचना प्राप्त होती थी कि आये दिन कुछ व्यक्ति आरटीओ के अधिकारी व खनन अधिकारी बनकर रात में रोड पर ट्रको को रोककर ओवर लोडिंग के नाम पर अवैध रूप से 10 हजार से 15 हजार रूपये की मांग कर वसूली करते है, न देने पर ट्रक ड्राइवर के साथ मार पीट भी करते है। तथा ओवर लोड ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अपने निर्धारित स्थल पर ले जाकर लदा हुआ माल गिरवाकर बेचते थे। कि उक्त सूचना को सज्ञान में लेते हुए उच्चाधिकारी गण द्वारा खनन विभाग के निराक्षक विनीत सिंह व चौकी प्रभारी पहाड़पुर, कोतवाली के संजय सिंह मय हमराह की संयुक्त टीम बनाकर कई दिनो से ऐसे व्यक्तियों की तलाश की जा रही थी । रविवार को मुखबीर द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार बवाली मोड़ के पास एक चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर कार के साथ कुछ युवक ट्रक को रोककर खनन अधिकारी बनकर ट्रक को लाइन में लगाकर अवैध रूप से वसूली कर रहे है । सूचना पर खान निरीक्षक तथा चौकी प्रभारी पहाड़पुर मय हमराह बवाली मोड़ पर पहुंचे तो देखे कि 4 व्यक्ति है, जिसमें से एक खनन अधिकारी, व अन्य सिपाही बनकर ट्रको को रोककर ड्राइवर को बुलाकर अपने को खनन अधिकारी बताकर पैसे का डिमांड कर रहे थे कि उक्त लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 03 को पकड़ लिया ,इस आपाधापी में उक्त गिरोह का मास्टर माइंड भागने में सफल रहा । मामले की जानकारी देते हुए एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने मीडिया को बताया की उक्त लोग काफी दिनों से अपने को आरटीओ और खनन विभाग का बता कर ट्रक चालकों से वसूली किया करते थे। मौके पर एक ट्रक चालक ने अभियुक्तों की पहचान करते हुए उनके द्वारा 10 हजार रुपये छीना जाने की पुष्टि भी किया। पकडे गए लोगों में संदीप यादव पुत्र राम अवध यादव निवासी शेखपुरा थाना कोतवाली, सुमित कुमार चौबे पुत्र अशोक कुमार चौबे , बद्दोपुर थाना कोतवाली, उमाकान्त यादव पुत्र विजय यादव निवासी, शेखपुरा थाना कोतवाली, आजमगढ़ हैं।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़