बरेली। फर्जीवाड़ा कर चार आरोपियों ने सिविल लाइंस की बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को करीब 35 लाख रुपये का चूना लगा दिया। इस मामले में कोतवाली मे बैंक के सीनियर मैनेजर अमन गर्ग ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि नवादा जोगियान के आफताब हुसैन ने मोहल्ले के ही नौशे और फकीर से एक बैनामा कराकर होमलोन के लिए उसे बैंक में बंधक रखा था। 31 मई 2017 को इसके लिए लोन दे दिया गया। इसके अलावा आफताब ने बैंक से एक मुद्रा लोन भी लिया। ऋण को समय से न चुकाने पर उसके खाते वर्ष 2019 में एनपीए हो गए। जब बैंक ने वसूली की कार्रवाई की तो पता चला कि आफताब ने कटरा चांद खां निवासी गारंटर मोहम्मद रिजवान खान, विक्रेता नौशे व फकीरे से मिलकर गलत प्रापर्टी का बैनामा कर उसे बैंक में बंधक रखा है जबकि वह प्रापर्टी किसी अन्य व्यक्ति की है। इस तरह आरोपियों ने बैंक के करीब 35 लाख रुपये हड़प लिए हैं। मामले का खुलासा होने पर चारों के खिलाफ कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव