फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर कस्बे की गोकुलधाम कॉलोनी मे चोरों ने ट्रांसफार्मर तोड़कर कॉपर और तेल चोरी कर लिया। फरीदपुर बिजली घर के जेई ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरीदपुर मे हाईवे किनारे गोकुलधाम कॉलोनी में दूसरे फेस का निर्माण किया जा रहा है। कॉलोनाइजर अभिषेक अग्रवाल ने कुछ दिन पहले वहां दो ट्रांसफार्मर लगवाए थे। बुधवार सुबह कॉलोनी के लोग टहलने निकले तो 400 केवीए का ट्रांसफार्मर फाउंडेशन से नीचे गिरा पड़ा था। ट्रांसफार्मर तोड़कर उससे करीब 50 किलो कॉपर और 200 लीटर तेल चोरी कर लिया गया। कॉलोनी वालों ने बिजली घर के जेई वीरू सिंह को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। जेई बीरू सिंह ने बताया कि गोकुलधाम कॉलोनी की हाईटेंशन लाइन में रात करीब 11 बजे फाल्ट हुआ था। इसके बाद लाइन बंद हो गई। इस दौरान बदमाशों ने ट्रांसफार्मर को फाउंडेशन से गिराकर कॉपर और तेल चोरी कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव
