बरेली। मंगलवार को थाना इज्जतनगर पुलिस ने महिला समेत तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से 198 ग्राम स्मैक, 13 लाख की नगदी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को विलयधाम फ्लाईओवर के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को देखकर दो युवक और एक महिला भागने लगी। जिन्हें पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से 198 ग्राम स्मैक, 13 लाख की नकदी बरामद हुई। पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम फरीदपुर इलाके के रामगंगा कटरी के गांव बेहरा निवासी मुनासिब खान, दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी मोहम्मद साजिद और महिला ने अपना नाम तमीना बताया है। सादिक व तमीना दिल्ली से बरेली स्मैक खरीदने आए थे। बेहरा निवासी स्मैक तस्कर मुनासिब खान से उन्होंने संपर्क किया। बरेली-पीलीभीत रोड पर विलय धाम के फ्लाइओवर के पास स्मैक की डिलीवरी देने मुनासिब आया था। इसी बीच पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। मुनासिब ने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए जो फरीदपुर इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों को जेल भेज दिया है।।
बरेली से कपिल यादव