फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के काली माता मंदिर पर बुधवार की रात हुई साधु हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक नागा साधु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के खुलासे को लेकर पुलिस एवं एसओजी टीम को लगाया गया था। थाना कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव पचौमी में स्थित काली माता मंदिर पर बुधवार की रात अज्ञात हमलावरो द्वारा वहां सो रहे शिवचंद्र गिरी की हत्या कर दी थी। घटना के खुलासे को लेकर पुलिस एवं एसओजी की टीम को लगाया गया था। जांच मेे जुटी पुलिस टीम ने वहां रहने वाले नागा साधु अमित गिरी से पूछताछ कि तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ मे उसने बताया कि वह काली माता मंदिर पर रहता था। मृतक शिवचंद्र गिरी कुछ दिन पहले गांव में आए थे और वह पंचेश्वर नाथ मंदिर पर महंत के पास अक्सर रूक जाया करते थे। मेरा भी पंचेश्वर नाथ मंदिर पर महंत के पास उठना बैठना रहता था। अमित गिरी को ऐसा लगा कि कही शिवचंद्र गिरी काली माता मंदिर पर अपना कब्जा न जमा ले। अमित गिरी ने उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए उसे मारने की योजना बना डाली। बुधवार की रात्रि शिवचंद्र गिरी काली माता मंदिर पर जाकर सो गए। तभी अमित गिरी ने सो रहे शिवचंद्र गिरी पर ईटो से कई वार कर उन्हे मौत के घाट उतार दिया। खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए पंचेश्वर नाथ मंदिर पर जाकर सो गया था। ताकि उस पर किसी को शक न हो सके।।
बरेली से कपिल यादव