बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर मे जुआ मे एक युवक हार गया। देर शाम को हारे और जीते युवक साथ शराब पीने गए। शराब खरीदने मे रुपये कम पड़े तो हारे युवक ने पैसे मांगे या दोबारा जुआ खेलने के लिए कहा। जीतने वाले युवक के इनकार करने पर गुस्साए युवक ने चाकू से गर्दन पर वार कर दिया। बरेली लाते समय रास्ते मे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर निवासी इलियास उर्फ भूरा (40) ने मोहल्ले के ही जाहिद (45) उर्फ मल्ली के साथ गुरुवार की सुबह जुआ खेला था। जाहिद जुए में काफी रकम हार गया। इस पर दोनों में कुछ विवाद हुआ। गुरुवार की देर शाम करीब 8.15 बजे जाहिद जुआ जीतने वाले इलियास के साथ पुरानी सब्जी मंडी के पास शराब भट्टी पर शराब पीने गया। शराब खरीदने में 40 रुपये कम पड़ गए। जाहिद ने इलियास से 40 रुपये मांगे। नहीं देने पर फिर से जुआ खेलने के लिए कहा। इलियास ने जुआ खेलने से इनकार कर दिया । इसी बात पर दोनों में विवाद होने लगा। देखेत ही देखते हाथापाई शुरू हो गई। अचानक जाहिद ने इलियास के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इलियास की गर्दन पर चाकू लग गया और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। जाहिद ने खून निकलता देखा तो डरकर भागने लगा। वहां मौजूद लोगों ने जाहिद को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस गंभीर घायल इलियास को फरीदपुर सीएचसी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत बताते हुए उसे बरेली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में इलियास ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई। इलियास के चचेरे भाई इंतियाज की बृहस्पतिवार को ही शादी है। कार्यक्रम एक बरातघर में घल रहा था। इस बीच इलियास की मौत की खबर पहुंची तो मातम छा गया। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव