फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र की एक हिंदू दलित छात्रा के साथ कथित तौर पर एक मुस्लिम युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर खुद को कूटरचित तरीके से हिंदू दर्शाकर महीनो अवैध संबंध बनाए। युवक की असलियत खुलने के बाद छात्रा की सूचना पर परिजनों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ फरीदपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। थाना भुता क्षेत्र के निवासी ग्रामीण की 19 वर्षीय पुत्री फरीदपुर के एक सरकारी कॉलेज मे रोजाना स्नातक की पढ़ाई करने आती थी। गुरुवार को ग्रामीण की पुत्री गांव से फरीदपुर के एक सरकारी कॉलेज मे पढ़ने आई हुई थी लेकिन देर शाम तक घर नही लौटी। इसके बाद परिजनों को पुत्री के साथ अनहोनी की चिंता सताने लगी। युवती से कोई संपर्क नही हो पाने पर छात्रा के पिता गांव से फरीदपुर आकर कॉलेज के आसपास तलाश करने लगे। शाहजहांपुर रोड पर सड़क किनारे एक होटल के पास अपनी पुत्री को खड़ा देख ग्रामीण हैरत मे रह गया। पिता ने पुत्री से होटल के बाहर खड़े होने का कारण पूछा तो पुत्री ने बताया कि वह पिछले 4 महीने से एक लड़के से प्रेम करती है। वह उसी से मिलने यहां दोपहर 12 बजे आई थी। पिता को अपने साथ हुई आप बीती बताते हुए पुत्री ने रोते हुए कहा कि जिस युवक से वह प्रेम करती थी उसने अपना नाम आशीष कुमार साहू बताया था लेकिन आज उसे उसकी असलियत का पता लगा तो वह हैरान रह गई। पुत्री ने पिता को बताया कि जिस युवक को वह हिंदू समझ रही थी वह आसिफ पुत्र कल्लू कुरैशी निवासी मोहल्ला लाइन पर मठिया कस्बा व थाना फरीदपुर जिला बरेली निकला। इसके बाद युवती के पिता ने थाना फरीदपुर मे कथित तौर पर मुस्लिम युवक हिंदू बनकर षड्यंत्र के तहत पुत्री के साथ बलात्कार करने संबंधी मुकदमा पंजीकृत कराया है। सूत्रों की माने तो फरीदपुर पुलिस ने मामले से संबंधित एक युवक को गिरफ्तार किया है। वही क्षेत्र के आसपास बने होटलों में बिना आईडी के ही कमरे आसानी से मिलने की चर्चाएं हैं और पुलिस किसी बड़ी घटना के होने का इंतजार कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव