फरीदपुर, बरेली। प्रेमिका से मिलने गए युवक को चौराहे पर बिजली के खंभे से बांधकर पीटने के मामले मे पुलिस ने बुधवार को प्रेमी को बुलाकर उसके बयान दर्ज किए, उसने कई और लोगों के नाम का खुलासा किया, जिसे पुलिस अपनी विवेचना में बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसी बीच गुरुवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतापुर में झांसी निवासी अमित पाल मेहतरपुर तिजा में गुड्डू के मकान में किराए पर रहते हुए पानी के बताशे बेचता था, जिसका गांव के ही एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। 26 अप्रैल की रात उसकी प्रेमिका के परिवार वाले जब एक शादी में गए हुए थे उसने उसे मिलने के लिए घर बुला लिया। वहां पहुंचते ही लोगों ने उसे पकड़कर पीटा, इसके बाद गांव के चौराहे पर खंभे से बांधकर आधी रात में लाठी-डंडों से पीटा, गंभीर चोट लगने पर गांव के ही एक वृद्ध ने रस्सी खोलकर छुड़ा दिया। सूचना पर पहुंची यूपी 112 की टीम ने समझौता कराते हुए उसे गांव से भगा दिया। वीडियो होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए रिपोर्ट दर्ज दो लोगों को जेल भेज दिया था। गुरुवार को पुलिस ने अयूब, शेर अली शाह, सद्दाम, मुस्ताक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अयूब का आपराधिक इतिहास है उस पर फरीदपुर और बरेली में कई मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव