फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे भैंस खुलने के बाद पड़ोसी के घर चली गई। नाराज पड़ोसी भैंस को लाठियों से पीटने लगा। भैंस मालिक के विरोध करने पर आरोपी ने फायर कर दिए। जिससे उसकी कमर मे गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया। परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्राम ढकनी रजपुरी निवासी अखिलेश (20) गांव की नदी के किनारे पहलेज का काम करता है। अखिलेश के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा पहलेज पर गया हुआ था। इसी दौरान उसके घर में बंधी भैंस रस्सी तोड़कर पड़ोसी रामवीर की चार दीवारी से टकरा गई। इस पर रामवीर घर से लाठी ले आया और भैंस पर वार करने लगा। इस दौरान घर के बच्चों ने भैंस के बीमार होने की बात कहते हुए पीटने का विरोध किया। इसी दौरान अखिलेश भी आ गया। दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा। नाराज रामवीर ने घर से तमंचा लाकर अखिलेश के ऊपर तीन फायर कर दिए। अखिलेश की कमर में छर्रा लग गया जिससे वह घायल हो गया। घायल को परिजन फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि भैंस के विवाद मे रामवीर बंदरों को भगाने वाली बंदूक मे गंधक पोटाश भरकर अखिलेश पर फायर किया था। जिससे वह घायल हो गया आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव