फरीदपुर, बरेली। बिना पीयूसी मशीन के फर्जी तरीके से प्रदूषण सर्टिफिकेट जारी करने वाले प्रदूषण जांच केंद्र पर एआरटीओ ने मारा छापा। सोमवार को यातायात एवं परिवहन विभाग के एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव फरीदपुर क्षेत्र में वाहनों को चेक कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक ट्रक को रोककर उसके अभिलेख चेक किए जिसमें उसका प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं पाया गया। ट्रक के प्रदूषण की जांच के लिए फरीदपुर क्षेत्र में प्रदूषण जांच केंद्र तलाश किया तो जानकारी हुई कि हाईवे पर मछली तालाब के निकट प्रदूषण जांच केंद्र है। एआरटीओ प्रदूषण जांच केंद्र पहुंचे तो उसने जांच न हो पाने की बात कही। केंद्र पर प्रदूषण चेक करने वाली मशीन ही उपलब्ध नहीं थी। एआरटीओ ने केंद्र पर रखा लैपटॉप चेक किया तो सोमवार को ही 15-16 प्रदूषण सर्टिफिकेट बिना जांच के फर्जी तरीके से जारी किए गए थे। इसके साथ ही जांच केंद्र का लाइसेंस किसी बांके बिहारी पर्यावरण सेवा समिति बीसलपुर रोड के नाम पर था, जबकि उसका संचालन निर्धारित स्थान के अलावा दूसरी जगह किया जा रहा था। मौका पाकर प्रदूषण केंद्र वाला दुकान पर ताला डालकर निकल लिया। एआरटीओ ने बताया कि लाइसेंस धारक के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है। साथ ही जिन वाहनों को सर्टिफिकेट जारी हुए हैं उनका डाटा लेकर उन्हें कैंसिल कराया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव