फरीदपुर, बरेली। श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति की ओर से शुक्रवार को झांकियों के साथ श्री राम की राजगद्दी शोभायात्रा निकाली गई। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। भगवान श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुष्न, गुरु विश्वामित्र, गणेश, हनुमान, शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण आदि की झांकियों ने लोगों का मनमोह लिया। बैंड बाजों की धुन पर लोग नाचते गाते और जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। इससे पहले शोभायात्रा का का शुभारंभ अध्यक्ष सुबोध अग्रवाल व कार्यकारी अध्यक्ष अतीश अग्रवाल ने पूजन कर किया। शाम को कमेटी के पदाधिकारी व मेले के दुकानदारों को अध्यक्ष सुबोध अग्रवाल ने सम्मानित किया। मथुरा-वृंदावन से आए कलाकारों फूलों व लठमार होली खेली। श्री कृष्ण लीला व महारास के बाद मेले का समापन हुआ। मेला कमेटी के संरक्षक वीएन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
