फरीदपुर, बरेली। समुदाय विशेष के खुराफातियों ने शनिवार की रात मे कस्बे का माहौल खराब करने की कोशिश की। कुछ खुराफातियों ने ताजिया रखने के दौरान दूसरे समुदाय के दुकानदार की दुकान का स्लैब तोड़ दिया और डंडे मार कर शटर तोड़ने की कोशिश की। इससे लोगों में रोष फैल गया और व्यापारियों ने रविवार को प्रतिष्ठान बंद करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। पुलिस ने आधा दर्जन नामजद और इतने ही अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मोहल्ला साहूकारा में परंपरा के अनुसार मोहल्ला कस्सावान के ताजियादारों का ताजिया उनके मोहल्ले में घूम कर साहूकारा स्थित उत्तम अग्रवाल और प्रेम अग्रवाल के दरवाजे के आगे चबूतरे पर रख दिया जाता है। अगले दिन सभी ताजियादारों के ताजियों के साथ कर्बला को चला जाता है। हर साल की तरह इस बार भी शनिवार की रात कस्सावान के लोगो ने अपना ताजिया रख दिया। इस दौरान कुछ शरारतियों ने चबूतरे के पड़ोस मे स्थित दीपक अग्रवाल वर्तन वालों की दुकान के आगे पड़े स्लैब को तोड़ दिया। साथ ही दुकान का शटर तोड़ने के लिए डंडे बरसाए। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों घटना और खुराफाती कैद हो गए। व्यापारियों ने बताया इस घटना को लेकर रात मे ही व्यापारियों में एक दूसरे को फोन पर जानकारी दे दी थी। रविवार दी थी। रविवार सुबह एक-दो व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोले। इसके बाद व्यापारी जुटने लगे और रात मे हुई घटना को अंजाम देने वाले खुराफातियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिए और सड़क पर दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि खुराफाती पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे। इससे जाहिर है खुराफातियों का इरादा कस्बे का माहौल बिगाड़ने का था। व्यापारियों ने मांग की कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे खुराफातियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। विवाद की सूचना पर एसडीएम फरीदपुर मालिका नैन, तहसीलदार सुरभि राव, सीओ संदीप कुमार और प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम मौके पर पहुंचे और नाराज व्यापारियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। इस पर पुलिस ने अनस, अल्तमस, मोबिना उर्फ छोटी बहन, सलीम, आढ़ती का बेटा और पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए मोबिना उर्फ छोटी बहन के साथ दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया। प्रर्दशन करने वालों मे व्यापारियों के साथ आरएसएस से अभिमन्यु सिंह, रुद्रांश, नितिन, राहुल अग्रवाल और भाजपा से ओमवीर गुर्जर, पुष्पेंद्र यादव, अतीश अग्रवाल, अनुज पाण्डेय, प्रतुल अग्रवाल, राजेश तेश गुप्ता, राजेश मामा समेत अन्य मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव