फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर मे डग्गामार बसों का संचालन कर रहे दबंगों ने टेंपो ड्राइवर को सड़क पर दौड़ते हुए पीटा। टेंपो ड्राइवर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरीदपुर मे बीसलपुर रोड पर अवैध तरीके से डग्गामार बसों का स्टैंड बना लिया। यहां से बीसलपुर को कई डग्गामार बसें चलती है। रविवार को बीसलपुर का टेंपो ड्राइवर जीशान अपने टेंपो में यात्री बैठा रहा था। इसी दौरान बस स्टैंड के दबंग गाली गलौज करते हुए पहुंच गए। उन्होंने ड्राइवर को टेंपो से खींच लिया। इसके बाद वह जान बचाकर भाग निकला। आरोप है कि उन्होंने सड़क पर दौड़ा कर ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके बाद उसे बेहरमी से पीटा। डंडे मारकर टेंपो का शीशा तोड़ डाला। खून से लथपथ ड्राइवर ने चीख पुकार की। कई लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दबंग मौके से भाग निकले। दबंगों की पिटाई के दौरान टेंपो में बैठे यात्री मौके से भाग गए। टेंपो ड्राइवर ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी। लेकिन वह फरार हो गए। पुलिस ने पांच लोगों को चिन्हित किया है। जो अवैध बस स्टैंड का संचालन कर रहे हैं। इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव