फरीदपुर, बरेली। पटना से लुधियाना जा रहे ट्रक से फरीदपुर मे लाखों का लोहा चोरी हो गया। ट्रक एक ढाबे पर खड़ा मिला। मामले की शिकायत ट्रांसपोर्टर ने थाना पुलिस से की। कार्रवाई न होने पर मंगलवार को इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की है। आपको बता दें कि बिहार के छपरा मे गरखा थाना स्थित माधोपुर निवासी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक मिथलेश ने बताया कि 20 नवंबर को उनकी ट्रांसपोर्ट कंपनी से एक ट्रक 3.50 लाख 16.67 कुंटल पुराना लोहा लेकर लुधियाना निकला था। 28 नवंबर तक ट्रक लुधियाना पहुंचना था। ट्रक का किराया 30 हजार रुपये ट्रक चालक के पिता के पंजाब नेशनल बैंक में ट्रांसफर किए थे। ड्राइवर को दस हजार रुपये नकद दिये। काफी दिन बीतने के बाद भी ट्रक नही पहुंचा तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। ट्रांसपोर्टर सात दिसंबर को ट्रक की तलाश मे फरीदपुर हरियाली बाजार पहुंचे। ढाबे पर उन्हें खाली ट्रक मिला। जिस पर उन्होंने ढाबे वाले से पूछा। ढाबा मालिक के पास से ट्रक की चाबी और कागजात मिल गये। ट्रांसपोर्टर का आरोप है कि ड्राइवर और ढाबे वाले ने मिलकर उनका माल बेच दिया। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव