फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे स्कूल जा रही छात्राओं के सामने रास्ते पर युवक ने डांस करते रील बनाई। जिसे उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया। रील देखने के बाद लोगों ने आपत्ति की और पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कस्बा फरीदपुर के गली गन्ना दफ्तर का रहने वाला युवक घर पर ही कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। युवक ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए सुबह-सुबह छात्राओं के निकलने के समय पर रास्ते पर डांस करते हुए रील बनाई। उसने यह रील अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दी। वीडियो में युवक बीच रास्ते पर डांस करता दिख रहा है। उसकी करतूत से छात्राएं असहज होकर उससे बचकर निकलती दिख रही है। लोगों ने सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो देखकर आपत्ति जताई। शिकायत पर पुलिस ने युवक को हिरासत मे लिया और उसे हवालात में बंद कर दिया।
बरेली से कपिल यादव