फरीदपुर मे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली मे ट्रक ने मारी टक्कर किसान की मौत

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे सड़क किनारे गन्ना लदे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली मे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमे ट्रैक्टर पर बैठे किसान की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही ट्रक को भी कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। थाना फरीदपुर के उलैतापुर निवासी 50 वर्षीय तेजपाल पुत्र गिरंधर लाल गन्ने की खेती-किसानी करते है। वह मंगलवार की रात अपने खेत का गन्ना ट्रैक्टर ट्राली से लेकर फरीदपुर की द्वारकेश चीनी मिल जा रहे थे। ट्रैक्टर उनका भतीजा चला रहा था। वह बराबर मे बैठे हुए थे। फरीदपुर के पचौमी गांव के पास उनका भतीजा पेशाव करने के लिए उतर गया और ट्रैक्टर काे सड़क किनारे खड़ा कर दिया। तभी शाहजहांपुर के तरफ से आ रहे तेजरफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली मे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गया और उस पर बैठे तेजपाल की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक तेजपाल के बेटे ने बताया कि वह अपने ही खेत मे गन्ने की फसल करते थे। वह मंगलवार को गन्ने की फसल कटी थी। उसकाे बेचने के लिए वह फरीदपुर चीनी मिल जा रहे थे। उनसे बताया कि घर में उसकी पत्नी, छोटा भाई, मां रहते है। पिता की मौत के बाद घर के लोगों को गहरा सदमा पहुंचा है। उसके बताया कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि तहरीर ले ली गई है। ट्रक के जरिए चालक की तलाश की जा रही है। जल्द की ट्रक चालक पुलिस की हिरासत में होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *