फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे कार से कुचल कर अपने पिता और सौतेले भाई की हत्या करने वाले आरोपी गांव अलगनी निवासी मकसूद को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले आरोपी की पत्नी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। थाना क्षेत्र में एक जुलाई की दोपहर गांव अलगनी निवासी नन्हे खां अपने बेटे मिसरयार खां के साथ से फरीदपुर जा रहे थे। दोनों किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बाइक से निकले थे। मकसूद ने अपनी पत्नी नूरबानो के साथ मिलकर गाड़ी से संत कबीर डिग्री कॉलेज चंदौखा छेदा के पास दोनों की कुचल कर हत्या कर दी। सीओ फरीदपुर संदीप सिंह ने बताया कि दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर पति-पत्नी फरार हो गए थे। दो जुलाई को नूरबानो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जबकि उसका पति फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार मकसूद शनिवार को फरीदपुर बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। मकसूद ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी करीब 10 वर्ष पहले नूरबानो से हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। शादी के बाद उसके पिता नन्हे ने उसे अलग कर दिया था। वह ईको गाड़ी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था जबकि पिता अपने पहले बेटे मिसरयार के साथ रहते थे। मकसूद के अनुसार पिता के नाम पर 21 बीघा जमीन थी। उसे पांच बीघा जमीन दो टुकड़ों मेदी गई थी, लेकिन बाकी जमीन का सारा फायदा मिसरयार उठा रहा था। मकसूद को खेतों से कोई हिस्सा नही मिल रहा था। मकसूद ने बताया कि खेत मे लिप्टिस खड़ा था। जिसे पिता ने करीब डेढ़ साल पहले 5 लाख में बेच दिया था लेकिन उसे सिर्फ 50 हजार रुपये ही मिले। बाकी पैसा पिता ने अपने पास रख लिया और वह मिसरयार पर खर्च कर रहे थे।।
बरेली से कपिल यादव