फरीदपुर मे कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल

फरीदपुर, बरेली। रिश्तेदार की शादी मे शामिल होने आए बाइक सवार पिता पुत्र को कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भिजवा दिया। पिता का इलाज चल रहा है, बेटे की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक गौरक्षक ने बाइक को टक्कर मारने का आरोप एक एसआई पर लगाते हुए बरेली पुलिस से एक्स पर शिकायत की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जय अंबे पेट्रोल पंप के पास बाइक को कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में मोहम्मद राशिद निवासी थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर और उनका बेटा अरसलान (10) घायल हो गए। राशिद के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। उसका इलाज सीएचसी फरीदपुर में चल रहा है। वहीं अरसलान को बरेली भेजा गया। पुलिस ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। गौरक्षा दल के पदाधिकारी सत्यम गौड़ ने यूपी पुलिस को एक्स पर टैग करते हुए पोस्ट किया कि एक एसआई का बुधवार को ट्रांसफर हो चुका है। वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे। वही टक्कर मारकर भाग गए। हादसे में घायल राशिद के बेटे की हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *