फरीदपुर, बरेली। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अवैध तरीके से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को एसीएमओ ने फरीदपुर के कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की। अवैध तरीके से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों को छापा मारने पर संचालकों में खलबली मच गई। एसीएमओ ने कार्रवाई करते हुए अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर दिया। सूचना पर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर बासित अली से एसीएमओ जयप्रकाश मौर्य की झड़प हुई। अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापामारी की सूचना पर एक अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर में मरीज और सेंटर का स्टाफ अंदर बंद हो गया। वही बाहर से एसीएमओ ने अल्ट्रासाउंड को सेंटर को सील करा दिया। एसीएमओ की कार्रवाई को देखकर अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक फरार हो गए।।
बरेली से कपिल यादव