फरीदपुर तहसील मे विवाहिता लिपिक ने जहर खाकर की खुदकुशी, दी तहरीर

फरीदपुर, बरेली। फरीदपुर तहसील मे तैनात महिला लिपिक ने दूध में जहर मिलाकर पी लिया। जब उसका भाई उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों ने विवाहिता के पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू कर दी है। थाना फरीदपुर के फर्रखपुर मोहल्ले मे रहने वाली लिपिक कृति अग्निहोत्री की शादी शाहजहांपुर के बंडा कस्बे मे ऋषि अवस्थी से हुई थी। उनकी शादी की करीब तीन साल हुए हैं। पति से विवाद के चलते कृति अपने मायके में रह रही थी। आरोप है कि ससुराल वाले उन्हें प्रताड़ित करते थे। शनिवार को मायके मे ही कृति ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतका के भाई अतुल अग्निहोत्री ने आरोपी पति ऋषि अवस्थी, ससुर शंभू दयाल अवस्थी, सास अरुण लता, जेठ दीपक अवस्थी, देवर प्रवीण अवस्थी, पीयूष अवस्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है। मृतका का एक बेटा है। वही उनका पति ऋषि अग्निहोत्री मुरादाबाद के मूंडापांडे में एसबीआई बैंक में क्लर्क के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। ससुरालवालों की मांग पूरी करने के लिए कृति अग्निहोत्री ने आठ लाख रुपये पर्सनल लोन एवं आठ लाख रुपये गोल्ड लोन लेकर उन्हें दिया था। 16 लाख रुपये के बाद भी ससुरालवालों की नीयत नही भरी। वे 10 लाख रुपये और मांग कर रहे थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *