फरीदपुर, बरेली। एनएचएआई की टीम ने टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे लगी दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। एक्सीडेंट जोन बने इलाके मे अवैध निर्माण हटाने के बाद लोगों ने राहत महसूस की है। फरीदपुर टोल प्लाजा के पास हाईवे के दोनों ओर लोगों ने अवैध कब्जा करके दुकाने लगा ली थी। इस वजह से तमाम वाहन रातभर हाईवे के किनारे खड़े रहते थे। इस वजह से आए दिन हादसे हो रहे थे। लोगों ने एनएचएआई से कार्रवाई की मांग की थी। टोल प्लाजा के पास स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने भी बच्चों को खतरा बताकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। इसके बाद एनएचएआई के अधिकारियों ने टोल प्लाजा के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। रविवार को टोल प्लाजा मैनेजर कासिम खान, पवन कुमार, संजीव गुप्ता टीम के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे। इस दौरान दुकानदारों मे अफरातफरी मच गई। कई दुकानदारों की टीम से नोकझोंक भी हुई। हालांकि टीम ने अतिक्रमण बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। गौसगंज पुलिया से लेकर टोल प्लाजा तक अतिक्रमण हटाने के बाद बड़े वाहनों का खड़ा होना भी बंद हो गया है। टोल प्लाजा मैनेजर कासिम खान ने बताया कि अवैध कब्जा किसी भी हालत मे बर्दाश्त नही किया जाएगा। प्रतिदिन टीम को देखरेख के लिए लगा दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव
