फरीदपुर क्षेत्र मे फैक्ट्रियों के बीच डंपिंग ग्राउंड मे लगी आग, भगदड़

बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव अंधरपुरा के पास फैक्ट्री के बीच बने डंपिंग ग्राउंड मे आग लग गई। कबाड़ से भरे कमरे की दीवारें और लिंटर ढह गया। इस दौरान कई बार तेज धमाका हुआ। दमकल विभाग की टीम देर रात तक आग बुझाने में जुटी थी लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बगैर अनुमति बनाए डंपिंग ग्राउंड की फायर स्टेशन प्रभारी ने जांच शुरू की है। उत्तराखंड के रुद्रपुर के याकूब ने अंधरपूरा गांव के बलिस्टर सिंह से कबाड़ का डंपिंग ग्राउंड बनाने को प्रयाग फैक्ट्री के पास का खेत किराए पर लिया था। डंपिंग ग्राउंड के सामने 132 केवीए का बिजली घर है। याकूब फैक्ट्रियों से निकलने वाला प्लास्टिक का कचरा खरीद कर डंपिंग ग्राउंड में जमा कर रहे थे। कुछ कबाड़ डंपिंग ग्राउंड मे बने एक कमरे मे भरा था। मंगलवार को दो बजे अचानक प्लास्टिक कचरे के ढेर मे आग लग गई। क्षेत्र में धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगी। इससे फैक्ट्रियों में भगदड़ मच गई। सैकड़ों लोग फैक्ट्री से निकलकर डंपिंग ग्राउंड के सामने एकत्र हो गए। सूचना पर फरीदपुर फायर स्टेशन के प्रभारी सचिन टीम के साथ गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। आग बुझाना शुरू किया लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। तत्काल बरेली से दूसरी गाड़ी को मंगाई गई। फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। ग्रामीणों के सहयोग से सैकड़ों लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन पॉलिथीन के ढेर जलने के दौरान कमरे में भरे कचरे में आग लग गई। भीषण आग लगने के बाद कमरे का लिंटर भरभरा कर गिर पड़। कमरे की दीवारें ग्राउंड में टूट गई। इस दौरान कई बार तेज धमाका हुआ। इसके बाद आग बुझा रहे लोग मौके से भाग निकले। देर शाम तक अग्निशमन विभाग की टीमें आग बुझाने पर जुटी थी लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *