फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव नवादा बिलसंडी निवासी हिस्ट्रीशीटर बबलू उर्फ मलहारे की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह उसका शव गांव से काफी दूर सड़क के किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन में अपहरण के बाद मारपीट व गला दबाकर हत्या कर शव कुचलने का आरोप लगाया है। परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। हिस्ट्रीशीटर बब्लू मृतक डेढ़ महीने पहले ही जेल से जमानत पर छूट कर आया था। जानकारी के अनुसार थाना फरीदपुर के गांव नवादा विलसन्डी निवासी ऋषिपाल का आरोप है कि उनका चचेरा भाई बब्लू उर्फ मलहारे गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे घर से खल्लपुर गांव की बाजार जा रहा था। रास्ते में गांव के ही चार लोगों ने उसे पकड़ किया और लाठी डंडों से मारपीट कर बोलेरो कार मे डाल ले गए। रात भर वे लोग बबलू को तलाश करते रहे लेकिन कुछ पता नही लगा। शुक्रवार सुबह सड़क पर बबलू का शव सड़क पर पड़ा मिला और उसे वाहन से कुचला गया था। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया है। परिजन का आरोप है कि बबलू की गला दबाकर हत्या के बाद वाहन से कुचला गया है। इस मामले में ऋषिपाल ने चार आरोपियों के खिलाफ थाना फरीदपुर में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतक हिस्ट्रीशीटर था। शव पोस्टमार्टम को भेजा है। मामले की जांच की जा रही है। मामले मे तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश भी जारी है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि रंजिश के चलते हत्या की आशंका है। परिजनों का कहना है कि उसका अपहरण करने के बाद हत्या की गई है। इस आधार पर जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव