फरीदपुर, बरेली। नगर पालिका परिषद फरीदपुर के कर्मचारी ने महिला व्यापारी का लोन पास कराने के नाम पर बतौर रिश्वत रुपए ले लिए। रिश्वत देने के बाद भी लोन न होने पर महिला ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने फर्जी चेक दे दिया। आरोपी पालिका कर्मी पैसे लौटाने के झूठे वादे कर लगातार टालमटोल कर रहा है। नगर के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी कामिनी देवी ने बताया कि पालिका की पानी की टंकी के पास उनकी रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। उन्होंने नगर पालिका से लोन लिया था जिसे चुकता भी कर दिया। इसके बाद महिला दोबारा उसी फाइल पर लोन की धनराशि बढ़ाने हेतु नगर पालिका पहुंची तो वहां कार्यरत कर्मचारी मोहम्मद जावेद निवासी मोहल्ला मिर्धान ने दो-दो लाख लोन की दो फाइले स्वीकृत कराने की बात कही। एक फाइल पर सरकार की ओर से 50 हजार का अनुदान मिलने और उक्त धनराशि को बतौर रिश्वत देने की बात कही। महिला जावेद की बातों मे आ गई और उसने कई बार मे जावेद के एकाउंट व नगद लगभग 45 हजार रुपये उसे दे दिए। काफी दिन हो जाने पर भी जब लोन स्वीकृत नही हुआ तब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे तो जावेद ने उसे किसी अन्य व्यक्ति के एकाउंट का एक चेक काट कर दे दिया। जब महिला चेक लेकर खाते मे लगाने पहुंची तो उसे पता चला कि उक्त अकाउंट 2019 मे ही बंद हो चुका था। तब महिला को अपने साथ धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ। पालिका कर्मी की शिकायत करने को महिला नगर पालिका पहुंची तो उसे बताया गया कि उक्त कर्मचारी लगभग एक माह से ड्यूटी पर ही नही आ रहा है। महिला ने फरीदपुर कोतवाली मे तहरीर देकर आरोपी पालिका कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़िता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी व पालिका के अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।।
बरेली से कपिल यादव