फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर के दरोगा ने हठधर्मिता के चलते मुकदमे के नौ माह बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया। जिसके चलते पीड़ित की शिकायत पर हाईकोर्ट ने एसएसपी से हलफनामा तलब किया है। फरीदपुर थाने मे हरवंश सिंह चौहान ने तीन मार्च को निसार खान समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जी दस्तावेज बनाकर उनके इस्तेमाल की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले की कस्बा इंचार्ज एसआई मुनेंद्र पाल को सौंपी गई। मगर मुनेंद्र कुमार की लापरवाही के चलते एक भी आरोपी गिरफ्तार नही हुआ और निसार खान को छोड़कर बाकी सभी हाईकोर्ट से गिरफ्तारी स्टे ले आए। उन आरोपियों के खिलाफ मुनेंद्र पाल ने चार्जशीट लगाकर सीओ फरीदपुर को भेजी लेकिन उन्होंने निसार की गिरफ्तारी का आदेश देकर चार्जशीट वापस कर दी। इसके बाद भी विवेचक मुनेंद्रपाल ने निसार खान की गिरफ्तारी नही की। पीड़ित हरवंश चौहान ने इस संबंध में कई बार अधिकारियों से शिकायत की। फिर भी उसे गिरफ्तार नही किया गया। इस पर हरवंश चौहान ने हाईकोर्ट में शिकायत की तो वहां से एसएसपी से हलफनामा तलब किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव