फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव पचोमी के काली मंदिर पर बदमाशों ने साधु की सिर कुचलकर हत्या कर दी। साधु दस दिन पहले मंदिर में रहने आए थे। गुरुवार की सुबह मंदिर पर पहुंचे नागा बाबा अमित गिरी ने खून से लथपथ साधु का शव पड़ा देखा। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही एसएसपी बरेली ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना के बारे में जांच पड़ताल की। थाना फरीदपुर क्षेत्र के पचौमी गांव मे गांव के बाहर पश्चिम दिशा में काली माता का मंदिर है। वहीं गांव के पूरब दिशा में पंचेश्वर नाथ शिव का मंदिर है। काली माता मंदिर पर क्षेत्र के गांव रमपुरिया निवासी नागा बाबा अमित गिरी रहते हैं। मंदिर परिसर मे ही बनी दूसरी कोठरी नगरीय विक्रम निवासी नरेश गिरी की है। अमित गिरी के अनुसार करीब 10 दिन पहले बाहर के रहने वाले साधु शिवचंद्र गिरी (45) पंचेश्वर नाथ मंदिर पर पहुंचे और वह मंदिर परिसर में रहने लगे। बुधवार शाम बाबा शिव चंद्र गिरी ने शराब पी ली जिस पर पंचेश्वर नाथ मंदिर के महंत ने उन्हें मंदिर परिसर से बाहर जाने को कह दिया। उस मंदिर से वह रात मे काली माता मंदिर पर सोने चला गया। वहां पर रात में अज्ञात लोगों द्वारा बाबा के सिर पर डंडे से कई बार किए। जिससे डंडा करीब चार टुकड़ों में टूट गया। इसके बाद ईंटों से सिर कूचकर निर्मम हत्या कर दी। गुरुवार की सुबह हत्या की जानकारी हुई तो सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजने के साथ जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से डंडा, ईंट और अन्य साक्ष्य कब्जे में ले लिए है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण इस हत्या से स्तब्ध हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।।
बरेली से कपिल यादव