फरीदपुर, बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव ढकनी रजपुरी मे रहने वाली शहनाज ने हिंदू धर्म अपनाकर पवन के साथ शादी कर ली। इस दौरान शहनाज ने बताया कि वह भगवान कृष्ण की पूजा करती थी। पति ने देखा तो तीन तलाक दे दिया। ऐसे मे पवन ने उन्हें सहारा दिया तो वह उसकी हो गई और शादी कर ली। शहर के सुभाषनगर के अगस्त्य मुनि आश्रम के महंत पंडित केके शंखधार ने हिंदू रीति रिवाज से उनकी शादी कराई। इससे पहले शहनाज का शुद्धिकरण कराया गया और उन्होंने अपना नाम बदलकर आरोही रख लिया। पवन ने बताया कि वह शहनाज को बचपन से जानते है। शहनाज भगवान कृष्ण की पूजा करती थी और उनके घरवाले इसका विरोध करते थे। वर्ष 2018 मे उनका निकाह करा दिया गया। वहां भी वह भगवान कृष्ण की पूजा करने लगीं। निकाह के करीब दो महीने बाद पति को इसकी जानकारी हुई तो उसने शहनाज को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। मायके वाले भी इसके लिए उसी को दोष देते थे। ऐसे मे पवन ने उन्हें सहारा दिया और दोनों की बातचीत शुरू हो गई। फिर उन्होंने विवाह करने का फैसला किया। शहनाज के घरवालों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों चुपचाप घर छोड़ दिया और सुभाषनगर के मोहल्ला मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे। वहां पंडित केके शंखधार ने उनकी इच्छा के अनुरूप शहनाज का शुद्धिकरण कराकर दोनों की शादी करा दी।।
बरेली से कपिल यादव