फरीदपुर, बरेली। जनपद के फरीदपुर की आढ़त मे नकब लगाकर बदमाशों ने 80 बोरी सरसों की चोरी कर ली। अनाज कारोबारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फतेहगंज पूर्वी के साहूकारा के पवन गुप्ता की नेशनल हाईवे पर खाटू श्याम ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आढ़त है। पवन गुप्ता ने बताया आढ़त के गोदाम मे 80 बोरी सरसों व 200 बोरी गेहूं लगा हुआ था। शनिवार की शाम पवन गुप्ता आढ़त बंद करके अपने घर चले गए। रविवार की सुबह आढ़त खोलने पहुंचे तो पीछे की दीवार मे नकब लगा हुआ था। उन्होंने आढ़त के गोदाम को खोलकर देखा तो सरसों की 80 बोरियां गायब थी। अनाज कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बदमाशों को चिह्नित करने के लिए आसपास इलाके के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी लेकिन बदमाशों को चिह्नित नही किया जा सका। अनाज कारोबार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों को चिह्नित कर लिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव