बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर निवासी दो सगे भाई महेश और रमेश पुत्र हीरालाल पिछले काफी समय से न्यायालय के वांरट से फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव