फनसिटी के वाटर पार्क में उत्तराखंड की छात्रा ने बेहोश होकर गिरी, तोड़ा दम

बरेली। उत्तराखंड से मस्ती करने फनसिटी आये स्कूली बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो गया। उनकी मौज मस्ती दहशत और कोलाहल मे बदल गई। चारो ओर हाहाकार मच गया। फनसिटी के मैनेजर से लेकर कर्मचारी और वाटरपार्क इंचार्ज इधर उधर घूमने लगे। इज्जतनगर इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। पता लगा कि एक छात्रा वाटरपार्क मे बेहोश हो गई थी। इसके बाद उसे गंभीर हालत मे शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत मे हल्द्वानी ले जाते समय छात्रा ने दम तोड़ दिया। छात्रा की मां ने स्कूल के शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। गुरुवार की सुबह को हल्द्वानी के केबीएम पब्लिक स्कूल, हीरानगर की उप प्रधानाचार्य एकता साह, रमेश चंद्र गुरुरानी एवं रेनू कोलिया के नेतृत्व में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 250 छात्र चार बसों से फन सिटी, बरेली घूमने आये थे। फन सिटी के स्विमिंग पूल और स्लाइडिंग एरिया में मस्ती के दौरान 12वीं कक्षा की छात्रा अंजलि रावत (उम्र 17 वर्ष) पुत्री राजेंद्र सिंह रावत, नैनी व्यू कॉलोनी, जयसिंह भगवानपुर, हल्द्वानी निवासी, अचानक पानी के पास पहुंचने पर बेहोश होकर गिर पड़ी। जैसे ही अंजलि पानी में गिरी, उसकी सहेलियों और वहां मौजूद शिक्षकों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत बाहर निकाला। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे तुरंत संभव हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर अंजलि बेहोशी की हालत में थी। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया। छात्रा के बेहोश होने की सूचना हल्द्वानी में उसके परिवार वालों को दी गई। इसके बाद परिवार वालों ने फोन पर डाक्टरों से बात की। उनकी सहमति पर अंजलि को हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया। अंजलि को हल्द्वानी भेज दिया। रास्ते मे अंजलि ने दम तोड़ दिया। अंजलि रावत के पिता राजेंद्र सिंह रावत सेना मे हवलदार है और उनकी तैनाती शाहजहांपुर में है। अंजलि घर पर मां सरिता और छोटे भाई के साथ रहती थी जो केवीएम पब्लिक स्कूल में ही कक्षा दो में पढ़ता है। सरिता ने बताया कि उनकी बेटी कभी कभार बेहोश हो जाती थी लेकिन बीमार नही थी। बुरी तरह बिलखते हुए सरिता ने कहा कि उनके पति राजेंद्र सिंह रात में किसी वक्त हल्द्वानी पहुंच जाएंगे। सुबह वह बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराएंगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई करेंगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *