फतेहगंज पूर्वी, बरेली। जनपद के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र मे एक युवती की हत्या कर शव फेंक दिया। मंगलवार शाम को उसका शव गांव टिसुआ के समीप खेत मे पड़ा मिला। शव अर्द्धनग्न हालत में मिलने के चलते दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस पर थाना पुलिस पहुंच गई। जानकारी होने पर एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। युवती की उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने छानबीन कर साक्ष्य जुटाए है। युवती के गले और हाथ पैर पर धारदार हथियार से काटने के निशान है। शव के पास से कंबल कुर्ती और चुन्नी बरामद हुई है। थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव निकसुआ स्थित पेट्रोल पंप के पास बाकरगंज गांव को जाने वाले चकरोड किनारे टिसुआ निवासी राजकुमार यूकेलिप्टस के बगिया मे मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे 20 वर्षीय युवती का अर्द्धनग्न शव पड़ा मिला। युवती का गला धारदार हथियार से काटा गया था और गाल पर भी जख्म का निशान था। राहगीरों से जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान के भतीजे मनोज ने पुलिस को सूचना दी। इस पर थाना प्रभारी संतोष कुमार और सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। कुछ ही देर मे एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र भी वहां पहुंच गए। आसपास के लोगों की मदद से युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नही मिली तो पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवती के फोटो वायरल कर पुलिस उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव