फतेहगंज पूर्वी मे देवरिया की महिला कांवड़िया श्रद्धालु की सड़क हादसे मे मौत

फतेहगंज पूर्वी, बरेली। हरिद्वार से गंगाजल लेकर जत्थे के साथ अयोध्या जा रही महिला कावड़िया श्रद्धालु फतेहगंज पूर्वी मे ढाबे के सामने हादसे का शिकार हो गई। महिला रोड क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान ट्रक ने महिला को कुचल दिया। महिला कांवड़िया की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब छह बजे फतेहगंज पूर्वी के नेवडिया मोड़ पर ट्रक UP21 सीटी 6813 ने महिला श्रद्धालु चम्पा (50) देवी पत्नी स्व रामनिवास यादव निवासी ग्राम होली बलिया थाना इकौना जिला देवरिया सड़क पार कर शौच के लिए जाने लगी तभी शाहजहांपुर की तरफ से आ रहे ओवरलोड ट्रक ने उसको रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद महिला के घरवालों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला श्रद्धालु 60-65 अन्य श्रद्धालुओं के साथ डबल डेकर बस से हरिद्वार से गंगाजल लेकर अयोध्या जा रहे थे। फतेहगंज पूर्वी के न्यू उत्तराचंल पंजाबी ढाबा पर रुके थे। ट्रक चालक मौके से भाग गया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है। साथी कांवड़ियों ने कुछ देर हंगामा किया। इसके बाद मामला शांत किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *