बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संचित शर्मा ने बेटियों को बेबी क्लाथ किट वितरित की। इसके साथ ही केक काटकर बालिकाओं का जन्मदिन उत्सव के रूप में मनाया गया। सभी महिलाओं और कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इससे वह अपनी बेटियों का खाता खुलवाकर इस योजना का लाभ उठा सके। वक्ताओं ने कहा कि बेटियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। इसके साथ ही उनके खान पान पर भी ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम में इसके साथ ही बेटियों के माता-पिता को बेटी का जन्म होने की बधाई दी गई। इस दौरान वन स्टाप सेंटर की केंद्र प्रशासक चंचल गंगवार, जिला मिशन कोआर्डिनेटर रिंकी सैनी, जेंडर स्पेशलिस्ट हरविंदर कौर, जेंडर स्पेशलिस्ट शेरिन, महिला चिकित्सा अधिकारी डा. दीपाली शर्मा, परिवार नियोजन परामर्शदाता सुनीता सक्सेना, चीफ फार्मासिस्ट राजेंद्र मेहरा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव