फतेहगंज पश्चिमी, भोजीपुरा। हरिद्वार जल लेने गए दो कांवड़िया गंगा में स्नान करते समय डूब डूब गए। गोताखोर दोनों की तलाश में लगे हैं, लेकिन कई सुराग नहीं लगा। दोनों के परिवार वाले भी वहां पहुंच गए है। फतेहगंज पश्चिमी के गांव औंध से 50 कांवड़ियों का जत्था जल लेने हरिद्वार गया था। रविवार को जल भरने से पहले कांवड़िया दोपहर 2.00 बजे गंगा में स्नान कर रहे थे। नहाते समय अनिल सिंह का बेटा आकाश (25) के हाथों से जंजीर छूट गई और वह तेज बहाव में बह गया। साथियों ने उसको गंगा से निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। सूचना पर परिजन सोमवार की सुबह हरिद्वार रवाना हो गए। वहीं, भोजीपुरा के गांव सेड़ा निवासी नरेश गंगवार का बेटा 19 वर्षीय प्रियांशु गंगवार 26 जुलाई को गंगा में नहाते वक्त डूब गया और अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। उसके परिवार वाले तीन दिन से हरिद्वार में ही मौजूद है। वही भोजीपुरा के परिजन के मुताबिक प्रियांशु अपने पिता का इकलौता बेटा था। वह गांव से 23 जुलाई को कावड़ियों के साथ हरिद्वार में गंगा जल लेने गया था। उसके अलावा नरेश गंगवार के दो बेटिया है। वह जेपीएम कालेज भैरपुरा खजुरिया मे बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है।।
बरेली से कपिल यादव