बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। विद्युत उपकेंद्र मे 10एमवी का नया ट्रांसफार्मर लगेगा। इससे ओवरलोडिंग और ट्रिपिंग से निजात मिलेगी। भाजपा नेता ने ऊर्जा मंत्री से मिलकर सावन माह में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री को बताया मार्च 2024 में उपकेंद्र में लगाने को 10 एमवी का ट्रांसफार्मर की स्वीकृति मिल चुकी है। विभाग के एक्सईएन के साथ एसडीओ अंकित द्विवेदी ने मार्च 2024 मे स्वीकृत 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर स्वीकृति के बावजूद न मिल पाने की समस्या को ट्रिपिंग का कारण बताया कि विभाग के अधिकारियों के अनुसार उपकेंद्र पर 5 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे है। जो ओवरलोड हो चुके है। जिसके कारण सप्लाई नही चल पा रही है। अधिकारियों के माध्यम भेजे गए उपकेंद्र उच्चीकरण के प्रस्ताव को लेकर भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने लखनऊ में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यालय में संपर्क कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया। उनके मुताबिक ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द स्वीकृत 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर को लगवाने के निर्देश दिए है। जिससे नगर के उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिल जाएगा और सरकार के निर्देशानुसार मिलने वाली निर्बाध बिजली मिलने लगेगी।।
बरेली से कपिल यादव