बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नवनिर्मित रोडवेज बस स्टेशन से शनिवार को बसों का संचालन शुरू हो गया। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और विधायक डीसी वर्मा ने रोडवेज बस स्टेशन का लोकार्पण किया। सांसद ने कहा क्षेत्र की जनता की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने रोडवेज बस स्टेशन की घोषणा की थी। यहां से शीशगढ़, बहेड़ी, शेरगढ़ आदि के व्यापारी और गैर व्यापारी लोगों को दिल्ली, आगरा, हल्द्वानी, लखनऊ जाने के लिए अब परेशानी नही होगी। रोडवेज बस अक्सर हाईवे के बाईपास पर लोगों छोड़ देती थी, जिससे कई बार लोग हादसे का शिकार हो जाते थे। इन समस्याओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कस्बे को रोडवेज बस स्टेशन की सौगात दी है। सांसद, विधायक ने नारियल तोड़कर, हरी झंडी दिखाकर बसों को दिल्ली, आगरा के लिए रवाना कर दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, पूर्व चैयरमैन विजय कुमार गुप्ता, मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, संजय चौहान, अजय सक्सेना, आशीष अग्रवाल, मंजू कोरी, सभासद अबोध सिंह, प्रदीप गुप्ता, जतिन चौहान, विजय कुमार गुप्ता, सेवा प्रबंधक धनजी राम, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव, अरुण कुमार, जेई आरपी सिंह, स्थानीय बस स्टेशन इंचार्ज मोहन स्वरूप, एसएसआई रागनी सक्सेना, अभिषेक पांडेय, राममोहन, मिर्जा फुरकान बेग, सचिन चौहान आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव