बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बकाया बिलों के भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और कुछ मामलों में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। शनिवार को उपकेंद्र फतेहगंज पश्चिमी के उपखंड अधिकारी अंकित द्विवेदी के नेतृत्व मे अवर अभियंता रमेश चंद्र गौतम एसडीओ नवाबगंज राजेंद्र सिंह, जेई शाही रामदेव वर्मा ने कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 175 कनेक्शन की जांच की गई। जिसमें 16 लोगों पर बिजली चोरी की रिपोर्ट कराई गई। 15 घरों में लोड वृद्धि की गई है। बड़े बकायादारों के 32 कनेक्शन काटे गए। एक लाख चालीस हजार रुपये बकाया जमा कराया गया है। चेकिंग के दौरान उपकेंद्र से प्रवीन शर्मा, श्याम सुन्दर, राकेश माहेश्वरी, राजेश, सोनू, इकरार, सुनील आदि अन्य स्टाफ साथ रहे।।
बरेली से कपिल यादव