बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव माधौपुर रेलवे पुल से कुछ दूरी पर हाईवे किनारे झाड़ियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। तमाम कोशिश के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार सुबह करीब दस बजे राहगीरों की नजर हाईवे किनारे झाड़ियों में शव पर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। ट्रेनी आईपीएस अधिकारी मेविस टॉक, अपराध प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, एसएसआई विश्वदेव सिंह, फील्ड यूनिट प्रभारी अल्ताफ हुसैन, विनोद कुमार और अंकित सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस के मुताबिक शव एक युवक का है। जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष है। युवक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नही पाए गए। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नही हो सकी। फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ भी कर रही है ताकि किसी प्रकार का सुराग मिल सके। युवक नीला रंग का लोवर व सफेद और काले रंग की शर्ट पहने था।।
बरेली से कपिल यादव