बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के भिटौरा पुलिया पर एक बुक डिपो व जनरल स्टोर के गोदाम मे आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इमारत से धुंआ उठता देख दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे दमकल जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया। आग बुझने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। दुकान मालिक के अनुसार शार्ट सर्किट की चिंगारी से आग लगी होना बताया गया। जानकारी के अनुसार कस्बे की भिटौरा पुलिया पर मोईनुद्दीन की फाईन बुक डिपो एवं जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। उसके पीछे अनिल शर्मा के मकान के ऊपरी हिस्से को किराये पर लेकर उसमे गोदाम बना लिया है। शनिवार को शाम छह बजे रोजा इफ्तार को मोईनुद्दीन घर पर गये थे। पत्नी गुलनाज बेगम दुकान पर थी। शार्ट सर्किट की बजह से गोदाम मे आग लग गई। आग की लपटें निकलती देख आस पास बने घरो में रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने दुकान पर आग की सूचना दी। लोगों ने समर्सेबिल पंप से पानी डालकर आग बुझाना शुरू कर दमकल और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी बलवीर सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए परसाखेड़ा फायरब्रिगेड प्रभारी कृष्ण बंसल के दमकल कर्मी पहुंचे। दमकल कार्मिओं ने पानी की बौछार मार आग को काबू में करने का काम शुरू किया। घंटों मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में दोनों गोदाम में रखा लाखों का माल स्वाहा हो गया। दुकान मालिक मोईनुद्दीन ने बताया कि उस समय मै रोजा इफ्तार को घर गया था। पत्नी दुकान पर उन्होंने गोदाम मे आग लगने की सूचना दी। गोदाम मे करीब चार से पांच लाख माल रखा हुआ था और दो दिन पहले 90 हजार की नई कॉपी, 80 हजार का स्टेशनरी का समान, 20 हजार के खिलौने मंगाए थे। गोदाम मे उसके अतिरिक्त जनरल स्टोर का सामान रद्दी व गत्ता भरा हुआ था। मकान की विंडो किबाड़े कुछ घरेलू सामान सभी जलकर राख हो गया। आग शार्ट सर्किट से लगी होना बताया। सूचना पर पहुंची ट्रेनी आईपीएस मेविस टाॅक ने मौके पर पहुंचकर जांच की। गोदाम मालिक से बात कर जानकारी की। थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि बुक स्टोर के गोदाम मे आग लगी थी। अब आग बुझ गई है। आग किस तरह लगी उसकी जानकारी की जा रही है। कोई जन हानि नही हुई है।।
बरेली से कपिल यादव