फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जनपद के फतेहगंज पश्चिमी स्थित लाइफ लाइन अस्पताल बिना विभागीय पंजीकरण के संचालित मिला। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर संचालक को नोटिस जारी कर दिया है। झोलाछाप नियंत्रण सेल और अस्पताल पंजीकरण और नवीनीकरण के नोडल अधिकारी डॉ. अमित ने बताया कि वह दोपहर करीब दो बजे फतेहगंज पश्चिमी मे अस्पतालों की चेकिंग कर रहे थे। इस पर जब वह लाइफ लाइन अस्पताल पहुंचे तो यहां कोई मरीज भर्ती नही था। यहां मौजूद स्टाफ से जब उन्होंने पंजीकरण समेत अन्य मेडिकल दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा। इस पर टीम के सदस्यों ने अस्पताल को सील कर दिया है। डॉ. अमित ने बताया कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा। अनियमितता मिलने पर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव