बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बिजली बकायेदारों पर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद 20 बकायेदारों ने दोबारा चोरी से कनेक्शन जोड़ दिया। रविवार को अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह व एसडीओ अंकित द्विवेदी के नेतृत्व मे बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर 20 बकायेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। विद्युत जेई रमेश चंद्र ने बताया कि क्षेत्र के गांव अगरास, खिरका, लोहरनगला गांव निवासी करीब 20 लोगों पर एक लाख से अधिक का बिजली बिल बकाया था। रविवार को बिजली निगम की टीम ने अभियान तीनों गांव निवासी अकबरी, बृजमोहन, नत्थू लाल, जगदेई, यासीन, रेहान, आबिद हुसैन, असगर, वन्ने, फरीदन, नफीसा, शकीला, रहीशन, हरवती, मुन्नी, बिहारी लाल, शकील, ममता रानी, कुमकुम, राजकुमारी को पकड़कर इनके खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। अवर अभियंता रमेश गौतम ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में प्रवीण शर्मा, श्याम सुंदर, लाइनमैन संजय, सोनू रहे।।
बरेली से कपिल यादव