बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे बंद घर के कमरों के ताले तोड़कर चोरों ने 1.25 लाख रुपये एवं जेवर चोरी कर लिए। महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला नई बस्ती निवासी ओमवती पत्नी हरीराम बहन के घर प्रोग्राम मे शामिल होने पुत्र राजेश, राजकुमार एवं पुत्री नीलम के साथ 28 अगस्त को बरेली गई। उनके पुत्र दिनेश शेरगढ़ मे मेला करने गए थे। वह घर मे ताला डाल गई। ओमवती शुक्रवार को घर लौटी। घर के कमरों के ताले टूटे पड़े थे। चोर कमरे मे रखे एक लाख 25 हजार रुपये, सोने का हार, कुंडल, बिछुआ, पायल, सिलाई मशीन, गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। उन्होंने रक्षाबंधन पर फेनी व पेठा बेचकर रुपए घर मे रखे थे। रुपयों से कुछ दुकानदारों की देनदारी चुकानी थी। कुछ जेवर लड़की की शादी को उन्होंने खरीद कर रखे थे। चोर उन्हें भी चोरी कर ले गए। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया दो लोगों पर उन्हें चोरी का शक है। उनके घर में दो बार पहले भी चोरी हो चुकी है। पुलिस जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव