फतेहगंज पश्चिमी मे पकड़े गए 51 हजार के नकली नोट, दो गिरफ्तार, पूर्व प्रधान का बेटा फरार

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे पुलिस ने छापेमारी कर 51 हजार 400 रुपये की नकली करेंसी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकली नोटों के अलावा मोबाइल फोन, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए है। वही गिरोह का सरगना पूर्व प्रधान को बेटा फरार है। सोमवार को एसएसआई विश्वदेव सिंह अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि फतेहगंज पश्चिमी के टिटौली गांव के पास दो लोग नकली नोट लेकर बाजार मे चलाने की फिराक मे है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फतेहगंज पश्चिमी के टिटौली निवासी मो. यामीन और धौरहरा टांडा के बजरिया निवासी अनमोल गुप्ता के रुप मे हुई। वही गिरोह का सरगना भोजीपुरा के चिटिया जगन्नाथपुर निवासी डम्पी पुत्र पूर्व प्रधान शब्बीर फरार है। तलाशी के दौरान इनके पास से 100 के कुल 514 नकली नोट 51 हजार 400 रुपये, दो मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ मे आरोपियों ने कबूल किया कि वे पूर्व प्रधान को बेटा डम्पी से नकली नोट खरीदते थे। 30 हजार असली नोटों के बदले एक लाख रुपये के नकली नोट लिए जाते थे और फिर इन्हें बाजार में चलाने का प्रयास किया जाता था। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद नकली नोटों को सील कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना डम्पी की तलाश की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *