बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। इलाके के एक गांव के वन विभाग के बाग मे शुक्रवार को खेल रही नौ साल की बच्ची को एकांत मे ले जाकर उसके साथ किसी अज्ञात किशोर ने दुष्कर्म कर दिया। रविवार को बच्ची के पिता ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि बच्ची दुष्कर्म आरोपी को पहचानने से इनकार कर रही है लेकिन उसकी उम्र करीब 14- 15 बर्ष बता रही है। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल को भेजा है। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके के एक गांव की नौ बर्ष की बच्ची गांव सटे वन विभाग के बाग मे शुक्रवार शाम चार बजे खेल रही थी।उसको अकेले देख एक किशोर ने एकांत मे ले जाकर दुष्कर्म किया। बच्ची को घर नही बताने को लेकर डरा धमका दिया।बच्ची शाम को घर जाकर सो गई। सुबह को उसके प्राइवेट पार्ट से हो रही बिलीडिंग और उसके पेट पर सूजन देखकर पिता ने उससे पूछताछ की। बच्ची के बताने के बाद पहले तो परिजनों ने आरोपी तलाश की। लोकलाज के डर से पुलिस कार्यवाही नही कराकर उसको दवा दिलाने डॉक्टर के पास ले गए लेकिन डॉक्टर ने बगैर पुलिस कार्यवाही के दवा देने से इनकार कर दिया। बच्ची प्राइवेट पार्ट मे तकलीफ बढ़ने पर रविवार को बच्ची के पिता ने पुलिस को थाना जाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके सीएचसी पर प्राथमिक उपचार कराने के बाद बच्ची को मेडिकल को भेज दिया। बच्ची इतनी डरी और शहमी हुई है। दुष्कर्म आरोपी का नाम और पहचान नही बता रही है। हालांकि उसने आरोपी की उम्र चौदह पन्द्रह बर्ष के आसपास बतायी है। बच्ची सामने आने पर पहचानने की बात जरूर कह रही है। बच्ची के रिश्तेदार ने बताया कि बच्ची की मां की डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है दो बहनें एक छोटा भाई है। पुलिस बच्ची के बताए हुलिया के आधार पर आरोपी की तलाश करने की कोशिश कर रही है। हालांकि तीन लोगों को उठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन नतीजा सिफर है। थाना प्रभारी संजय सिंह के मुताबिक पिता की तहरीर पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिख दी है। मेडिकल में पुष्टि होने पर दुष्कर्म की धारा बड़ाई जायेगी।
बरेली से कपिल यादव